Lots of lol meaning in hindi - पूरी जानकारी
Lol एक शार्ट फॉर्म है इसके बहुत सारे फुलफॉर्म होते हैं और उन सभी का प्रयोग अलग-अलग स्थानों पर किया जाता है जैसा कि ऑनलाइन चैटिंग के दौरान लॉल का मतलब अलग होता है और लव की दुनिया में लॉल का मतलब अलग होता है चलिए अब मैं आपको इन सभी के बारे में विस्तार से बताता हूं।
Lol 👉 laugh out loud जब किसी व्यक्ति को आपकी बाते सुनकर हँसी आये तो वो ऐसे में lol बोल सकता है इसका ज्यादातर इस्तेमाल ऑनलाइन चैटिंग में किया जाता है लेकिन जब किसी को हद से ज्यादा हंसी है तब वह व्यक्ति लॉट्स ऑफ़ लॉल भी कह सकता है।
Lol 👉 lots of love इसका मतलब होता है बहुत सारा प्यार या फिर ढेर सारा प्यार इस शब्द का इस्तेमाल दो लवर एक दूसरे के लिए करते हैं या फिर कोई ऐसा व्यक्ति हो जो आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हो जैसे की आपकी मां या आपके पापा या फिर कोई भी हो सकता है तो ऐसा में वह व्यक्ति आपके प्रति अपना प्यार जताने के लिए आपसे लॉट्स ऑफ लव कह सकता है।
Lol 👉 lots of luck जब आप कोई बड़ा काम करने जा रहे होते हैं या किसी बड़े काम में हाथ डालने जा रहे होते हैं और अपनी किस्मत को आजमाने जा रहे होते हैं तब जो आपके करीबी लोग होते हैं वह आपको लॉट्स ऑफ़ लक कहते हैं इसका मतलब होता है कि बहुत सारी किस्मत यानी कि आप के नसीब में बहुत सारी किस्मत हो।
Lots of lol के alternative शब्द
लॉट्स ऑफ़ लॉल की जगह पर आप चाहे तो दूसरे शब्दों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो इससे मिलते जुलते हैं जैसे की hahaha, hihihihi या hehehe आदि इनका मतलब भी हंसना ही होता है इसलिए बहुत सारे लोग लॉल की जगह पर इन शब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं।
क्या lol का मतलब गाली होता है?
नही बिल्कुल नही लॉल का मतलब गाली नही होता है बल्कि लॉल एक ऐसा शब्द है जिसे इंसान अपनी हँसी को ज़ाहिर करता है और इस शब्द का इस्तेमाल करना आज के समय में एक आम बात है।
Hey ka reply kya de in english - पूरा पढ़ें
Final words
आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है lots of lol meaning in hindi उम्मीद करता हूँ की आप लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी और सबकुछ अच्छी तरह से समझ आ गया होगा जानकारी पसन्द आयी हो तो आगे भी शेयर करें ताकि और लोगों को भी इस बारे में पता चल सके।