Hello ka reply kya de - पूरी जानकारी
हैल्लो डार्क रीडर आशा करता हूं आप सब बिल्कुल अच्छे होंगे आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं hello ka reply kya de क्योंकि बहुत सारे लोगों को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है और वो जानना चाहते हैं कि आखिर हैल्लो का रिप्लाई क्या दिया जाता है हैल्लो एक अंग्रेजी शब्द है आज के समय में लगभग हर कोई हैल्लो शब्द का इस्तेमाल करता है खास करके इस शब्द का इस्तेमाल ऑनलाइन चैटिंग की शुरुआत में किया जाता है या फिर कॉल पर स्टार्टिंग हैल्लो शब्द से ही की जाती है अब तो बहुत सारे लोग एक दूसरे से सामने मिलने पर भी हैल्लो शब्द का इस्तेमाल करते हैं हैल्लो शब्द का इस्तेमाल आज से नहीं बल्कि बहुत पहले से किया जा रहा है इसकी शुरुआत अंग्रेजों ने ही किया है फिर बाद में धीरे-धीरे इसे हमारे देश में भी बोला जाने लगा अब तो हमारे देश में हैल्लो बोलना बहुत आम बात हो गई है लोग इसे एक तरह का फैशन भी समझने लगे हैं लेकिन बहुत सारे लोगों को यही नहीं पता होता है कि आखिर हैल्लो क्यू बोला जाता है और हैल्लो का रिप्लाई क्या दिया जाता है लेकिन अब आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल को मैंने इसलिए लिखा है ताकि आपको इस बारे में पूरी जानकारी दे सकूं।
आजकल लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन मौजूद है और सभी लोग खूब इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और अपने फोन से ऑनलाइन चैटिंग भी करते हैं जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को ऑनलाइन मैसेज भेजता है तो सबसे पहले वो हैल्लो लिखकर भेजता है।
Hello ka reply kya de?
जब आपको कोई ऑनलाइन मैसेज में हैल्लो लिखकर भेजता है तो इसका मतलब होता है कि वह इंसान आपको बात करने के लिए इनवाइट कर रहा है या फिर ऐसा समझ लीजिए कि वह इंसान आपका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है ताकि वह आगे कुछ बात कर सके और आप भी उससे बातें कर सकें ठीक इसी तरह से जब कोई कॉल में सबसे पहले आपको हैल्लो बोलता है तो वह आपका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहता है ताकि आपको पता चल सके कि हां वह व्यक्ति लाइन पर मौजूद है और आपसे बात करना चाहता है ठीक इसी तरह से जब आपसे कोई सामने से मिलता है तो भी सबसे पहले हैल्लो बोलता है तो जब भी आपको कोई हैल्लो बोले तो आप उसके रिप्लाई में वापस से hi या hello बोल सकते हैं ऐसे में आप जब भी हैल्लो का रिप्लाई देंगे हाय या हैल्लो बोल कर तो ऐसे में उस दूसरे व्यक्ति को लगेगा कि हां अब आपका ध्यान उसकी तरफ पहुंच चुका है आप उससे बात करने के लिए तैयार हो चुके हैं लेकिन हैल्लो के और भी बहुत सारे रिप्लाई दिए जा सकते हैं चलिए अब नीचे विस्तार से जानते हैं।
Hello का रिप्लाई 👉 Hi या Hello दिया जाता है।
1- What's going on?
जब कोई आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन हैल्लो बोले तो आप उसका रिप्लाई what's going on बोल कर दे सकते हैं इसका हिंदी मतलब होता है 'क्या चल रहा है' तो ऐसे में उस व्यक्ति को लगेगा कि आप भी उससे बातें करने में इंटरेस्टेड है तो वह व्यक्ति आगे बात को शुरू कर सकेगा।
2- How's everyone?
जब आप कहीं बाहर हो और अचानक से आपका कोई जानने वाला या कोई रिश्तेदार आपको मिल जाए और वह आपसे हैल्लो बोले तो आप उसके रिप्लाई में how's everyone बोल सकते हैं इसका हिंदी में मतलब होता है कि सब लोग कैसे हैं तो ऐसे में वह व्यक्ति आपको बाकी और लोगों के हाल चाल बता देगा और आप से आगे बातें करना शुरू कर देगा।
3- What's up?
जब आपका कोई पुराना दोस्त आपसे किसी जगह पर मिल जाए और वह आपसे हैल्लो बोले तो आप उसके रिप्लाई में what's up बोल सकते हैं इसका हिंदी अर्थ होता है कि 'क्या चल रहा है' इसे थोड़ा सा नया और मॉडर्न माना जाता है इसलिए आजकल लोग ज्यादातर इसी शब्द का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं क्योंकि यह सुनने में थोड़ा सा अच्छा भी लगता है।
4- Everything ok?
जब आपसे कोई छोटा इंसान आपको हैल्लो बोले तो आपका फर्ज बनता है कि आप उसके रिप्लाई में everything ok बोलें इसका हिंदी मतलब होता है 'सब ठीक है' यानी कि आप की हाल खैरियत ले रहे हैं तो ऐसे में उस व्यक्ति को भी थोड़ा अच्छा फील होगा और कुछ के मन में आपके प्रति और भी ज्यादा सम्मान बढ़ जाएगा।
5- What's happening?
जब कोई व्यक्ति आपसे हैल्लो बोलता है तो आप रिप्लाई में what's happening बोल सकते हैं जिस का हिंदी अर्थ होता है 'क्या हो रहा है' तो फिर वह व्यक्ति आपको अपने बारे में कुछ बातें बताएगा जो आजकल उसकी लाइफ में चल रहा है।
6- How’s your day going?
जब कोई व्यक्ति आपसे हैल्लो कहे तो आप उससे यह भी बोल सकते है how’s your day going इसका हिंदी अर्थ होता है कि 'आपका दिन कैसा जा रहा है' ऐसे में वह व्यक्ति आपको अपने अच्छे या बुरे दिन के बारे में बताएगा।
Hello शब्द का आविष्कार किसने किया?
चलिए अब हम जान लेते हैं कि हैल्लो शब्द का आविष्कार आखिरकार कैसे हुआ था और इस शब्द का इस्तेमाल किसने किया था।
एक समय ऐसा था जब पूरे दुनिया में लगभग अंग्रेजों की हुकूमत हुआ करती थी उस समय उन्हें अपने आप पर बहुत गुरूर हुआ करता था और उन्हें अपने ताकत पर बहुत घमंड था इस वजह से वो किसी दूसरे व्यक्ति का नाम लेना भी बिल्कुल पसंद नहीं करते थे इस वजह से अंग्रेज दूसरे व्यक्ति को हैल्लो कहकर पुकारते थे hello शब्द को hell शब्द से मिलाकर बनाया गया है hell यानी कि नर्क हेल का हिंदी अर्थ नर्क होता है नर्क यानी कि जहन्नम तो इसी तरह से अंग्रेज लोग दूसरे व्यक्तियों को हैल्लो कहते थे हैल्लो यानी कि नर्कवासी तो इस तरह से अंग्रेज सभी को हैल्लो कहते थे देखते ही देखते यह शब्द इतना मशहूर हो गया कि यह सब के जुबान पर आने लगा।
दूसरी जो कहानी है वह इस तरह से है कि टेलीफोन के आविष्कारक एलेग्जेंडर ग्राहम बेल ने जब टेलीफोन का आविष्कार किया और अपनी गर्लफ्रेंड को फोन लगाया जिनका नाम मार्गेट हैलो था तो इसलिए उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को हैल्लो कहा तो इस तरह से फोन पर सबसे पहला शब्द बोला जाने वाला हैल्लो को ही माना जाता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि ऐसे कोई भी सबूत अभी तक नहीं मिले हैं जिसमें पता चल सका हो कि उनकी गर्लफ्रेंड का नाम हैल्लो था तो इसलिए इस बात का कोई भी प्रमाण नही है।
Hi और Hello में अंतर
गाइज़ hi और hello में ज्यादा कोई अंतर नहीं है क्योंकि बहुत सारे लोग हाय भी बोलते हैं और बहुत सारे लोग हैल्लो भी बोलते हैं और इन दोनों शब्दों को बातों के शुरुआत में ही बोला जाता है ताकि एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सके और बात को स्टार्ट कर सके इसलिए हाय या हैल्लो बोला जाता है और हैल्लो का हिंदी अर्थ सुनिए होता है।
FAQs
Hello गूगल कैसे हो?
जब भी कोई व्यक्ति गूगल असिस्टेंट से पूछता है हैल्लो गूगल कैसे हो तो इसके रिप्लाई में गूगल असिस्टेंट जवाब देगा कि मैं ठीक हूं आप कैसे हैं।
Hello गूगल मेरा नाम क्या है?
जब कोई व्यक्ति गूगल असिस्टेंट से पूछता है गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल असिस्टेंट उस व्यक्ति का नाम बता देता है अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर गूगल को किसी का नाम कैसे पता चल जाता है तो आपको बताना चाहूंगा आप अपने फोन में जो जीमेल अकाउंट बनाते हैं और अपने जीमेल अकाउंट में जिस नाम का प्रयोग करते हैं दरअसल उसी नाम को गूगल बता देता है।
इन्हें भी पढ़ें
Hey ka reply kya de in english - पूरा पढ़ें
Lots of lol meaning in hindi - पूरी जानकारी
Final words
आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है hello ka reply kya de उम्मीद करता हूं कि अब आपको पता चल गया होगा कि hello का रिप्लाई क्या दे अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल बचा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे अपने दोस्तों से भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि hello का रिप्लाई क्या दिया जाता है इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया।